घर बंद था. मंगलवार की रात दस बजे दुकान बंद कर घर लौटा तो बाहर की बत्ती जल रही थी और बाहर से ताला लगा हुआ था. ताला खोल कर अंदर जाने का प्रयास किया तो पाया कि दरवाजा बंद है.
हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची. दो जवान छत पर चढ़ कर अंदर घुसे और मुख्य द्वार खोला. तब तक चोर भाग चुके थे. अंदर रखा बक्सा व अन्य सामान बिखरे पड़े थे. सोने के कंगन मंगलसूत्र, कानबाली, चांदी की पायल, बिछिया, सोने की अंगूठी, टीवी व अन्य कीमती सामान समेत सात हजार रुपये भी गायब थे. खोजबीन के दौरान टीवी झाड़ी में पड़ा मिला. बताया कि चोरी गयी संपत्ति की कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक होगी.