धनबाद : कंबाइंड बिल्डिंग के समीप टकीला बार एंड रेस्तरां में शनिवार देर रात युवकों के दो गुटों में शराब पीने के दौरान नोक–झोंक हो गयी. शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र बार में शराब पी रहे थे. धैया के कुछ युवक भी वहां पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर दोनों गुटों के बीच बकझक हो गयी.
दोनों गुटों में मारपीट की नौबत आ गयी. तब तक धनबाद थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देख कर दोनों गुट फरार हो गये. किसी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं की गयी है.