बस्ताकोला: बस्ताकोला आटा चक्की के समीप रविवार को सुबह करीब आठ बजे एक बाइक पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार रोहित कुमार (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच धनबाद में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के पिता इस्ट बस्ताकोला निवासी घनश्याम राय दोबारी कोलियरी में कार्यरत हैं. तीन भाइयों में रोहित मंझला था. वह डीएवी, पुराना बाजार धनबाद में वर्ग छह का छात्र था. उसके परिवार के अन्य लोग यज्ञ में शामिल होने के लिये पैतृक गांव बलिया (यूपी) गये हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. सूचना पाकर झरिया थाना के इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय भी घटनास्थल पहुंचे. वाहन के कागजात के आधार पर शव की शिनाख्त हुई. बाइक रोहित के पिता घनश्याम राय के नाम से है. झरिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक (जेएच 10 जे 5649) को जब्त कर लिया है.