उन लोगों ने बताया कि आरपीएफ द्वारा हम लोगों को पीटा गया, दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ. हम लोगों के लिखित बयान पर जमानतीय धारा लगा कर उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि हम लोगों पर गैर जमानतीय धारा लगा दी गयी. पुलिस हम लोगों को डरा भी रही है कि इसमें 10-15 अन्य भी लिखा हुआ है, ज्यादा बोलोगे तो तुम लोगों का भी नाम डाल देंगे.
समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो. नूर हसन ने कहा कि इसके लिए सड़क जाम से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना भी देना पड़ेगा तो हम लोग तैयार हैं. बातचीत के दौरान असलम खान राष्ट्रीय महासचिव युवा राजद, हातिम अंसारी, मो. हलिल खान, मेराज खान, बंटी पासवान व अन्य लोग मौजूद थे.