Advertisement
रेलवे में आसान हुआ म्यूचुअल ट्रांसफर
धनबाद: रेलवे में म्यूचुअल ट्रांसफर आसान हो गया है. दो अलग-अलग जगह के कर्मचारी एक-दूसरे की जगह अपना तबादला करा सकते हैं. दरअसल रेल मंत्रालय ने एक ट्रांसफर पोर्टल खोला हुआ है. इसमें रेलकर्मी ऑन लाइन ट्रांसफर के लिए आवेदन देते हैं. आवेदन करते ही कर्मचारी का पूरा विवरण रेलवे जोन, मंडल व रेलवे बोर्ड […]
धनबाद: रेलवे में म्यूचुअल ट्रांसफर आसान हो गया है. दो अलग-अलग जगह के कर्मचारी एक-दूसरे की जगह अपना तबादला करा सकते हैं. दरअसल रेल मंत्रालय ने एक ट्रांसफर पोर्टल खोला हुआ है. इसमें रेलकर्मी ऑन लाइन ट्रांसफर के लिए आवेदन देते हैं. आवेदन करते ही कर्मचारी का पूरा विवरण रेलवे जोन, मंडल व रेलवे बोर्ड तक चला जायेगा. करीब 13 लाख कर्मचारियों में से हजारों ऐसे कर्मचारी हैं जो अपने परिवार से हजारों किमी दूर नौकरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों की परेशानी इस पोर्टल से आसान हो सकती है.
कर्मचारी कर सकते हैं मॉनीटरिंग :पोर्टल पर एक बार आवेदन करने के बाद उस पर हो रही कार्रवाई को कर्मचारी स्वयं देख सकते हैं. इसमें भी वरीयता को ध्यान में रखा जाता है. जो कर्मचारी पहले इस पोर्टल पर अपनी जानकारी डालते हैं उन्हें उसी के आधार पर म्यूचुअल ट्रांसफर का फायदा मिलेगा. वरीयता के आधार पर ही उनका ट्रांसफर होगा. इस काम में रेलवे भी मदद करती है.
लेकिन नहीं मिलेगा सीनियरिटी का लाभ: ट्रांसफर की सुविधा लेने वाले कर्मचारियों को दूसरे जोन में कनिष्टतम कर्मचारी के रूप में योगदान देना होगा. उनकी वरिष्ठता मान्य नहीं होगी. इसके अलावा उन्हें ट्रांसफर भत्ता, पैकिंग भत्ता, ज्वाइनिंग लीव व ट्रांसफर पास की सुविधा भी रेलवे प्रशासन नहीं देगा.
लंबित मांग हुई पूरी: इसीआरकेयू के सहायक महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि पहले म्यूचुअल ट्रांसफर में पारदर्शिता नहीं थी. इसके कारण पैरवी वाले कर्मचारी आसानी से अपना ट्रांसफर करवा लेते थे. यूनियन लगातार इसमें पारदर्शिता की मांग करती रही है. हमारी मांग पूरी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement