बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया के समीप 8-10 युवकों ने सोमवार रात लगभग 10.30 बजे दो बाइक सवारों से मारपीट करते हुए छिनतई की. इस संबंध में झरिया थाना में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है.
बताया जाता है कि वासेपुर निवासी यूथ कांग्रेस नेता इरफान आलम अपने दोस्त महसूद आलम (ऊपर कुल्ही) व फैयाज अंसारी (वासेपुर) के साथ शादी समारोह में भाग लेने झरिया जा रहे थे. आरएसपी कॉलेज के समीप दो बाइक पर सवार उक्त तीनों शौच के लिए उतरे.
इसी बीच वहां 8-10 युवक पहुंचे और वहां रुकने का कारण पूछते हुए मारपीट करने लगे. आरोप के अनुसार इसी दौरान युवकों ने इरफान से दो मोबाइल, ईंट व्यवसायी के महसूद से 50 हजार व चॉकलेट व्यवसायी फैयास से 25 हजार रुपये भी छीन लिये. सूचना पाकर झरिया पुलिस भी पहुंची. भुक्तभोगी झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. बताया जा रहा कि भुक्तभोगियों ने स्थानीय दो युवकों पर संदेह व्यक्त किया है.