धनबाद: गुरुवार को चांद दिखा. शुक्रवार को ईद मनायी जायेगी. चांद रात को मुसलिम बहुत इलाकों में देर रात तक चहल-पहल रही. लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. इधर आज बाजार उफान पर था.
लच्छा दुकान से लेकर अतर, टोपी, जूता-चप्पल, श्रृंगार व कपड़ों के बाजार में जबरदस्त गरमाहट थी. पुराना बाजार व वासेपुर की दुकानें देर रात तक खुली रही. अरबी खजूर ऑन डिमांड रहा. युवाओं में बोल बच्चन कुरता व बैलून पैजामा का क्रेज रहा. जबकि बुजुर्गो ने सलवार पैजामा व अद्धी का कुरता को खूब पसंद किया.
चांद मार्का लूंगी की खूब बिक्री हुई. 999, पाकीजा व बंगलादेशी कॉटन लूंगी भी खूब बिका. सल्लू भाई की टोपी बाजार में छाया रहा. युवतियों के बीच पठानी सूट की खूब डिमांड थी. जयपुरी जूती व सैंडल नागरा की जम कर बिक्री हुई.