धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार के निर्देश पर छह रेल अपराधियों के खिलाफ डोसियर खोला गया है. पुलिस इनसे परेशान है. इनका पेशा ही अपराध है. ट्रेन, टिकट घर व प्लेटफॉर्म इनका आपराधिक क्षेत्र हैं.
किसके खिलाफ खुला डोसियर : चपटा राजू उर्फ रिजवान (पांडरपाला), अरमान कुरैशी उर्फ दानिश (नया बाजार), रंजीत मंडल ( रांगाटांड़), ताहिर मियां ( विनोद नगर), सुधीर कुमार विश्वकर्मा (जोड़ापोखर) व यशपाल सिंह ( हरिहरपुर). सुधीर नशाखुरान है, बाकी चोरी, छिनतई व लूट की घटना को अंजाम देते हैं. रंजीत, अरमान व रिजवान एक दर्जन से अधिक बार जेल जा चुका है.
किसके खिलाफ खुलता है डोसियर : जो अपराधी तीन बार से अधिक एक ही थाना क्षेत्र में क्राइम कर चुका है. वह अपराधी जो चाजर्शीटेड है. थाना की ओर से उपायुक्त को लिखा जाता है. फिर उपायुक्त के निर्देश पर डोसियर खोला जाता है.
डोसियर खुलने के बाद क्या करती है पुलिस: डोसियर खुलने के बाद उक्त अपराधी पर पुलिस को नजर रखना है. उसकी एक-एक गतिविधि की जानकारी रखनी होती है. डोसियर खुलने के बाद रंजीत फिर पकड़ाया : डोसियर खुलने के बाद रांगाटांड़ का रंजीत मंडल मंगलवार रात में टिकट घर में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया. वह सरायढेला निवासी पलटू दास की जेब से मोबाइल निकाल रहा था. मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी मिला है.