धनबाद: बीएसके कॉलेज मैथन में छात्र नेता पंकज कुमार सिंह की हुई पिटाई मामले में युवा छात्र जागरण मंच का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कुलपति से मिला. नेताओं ने बीएसके कॉलेज प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ कुलपति डॉ. आरएन भगत से प्राचार्य जेपी साह सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा.
नेतृत्व कर रहे शशि शेखर यादव ने बताया कि कुलपति ने मामले में न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कहा कि जांच कमेटी गठित कर जांच पड़ताल करायी जायेगी तथा जो भी मामले में दोषी होंगे उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. श्री यादव ने बताया कि अगर दोषी कॉलेज कर्मियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन होगा.