24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल बकायेदारों के लिए कई ऑफर

धनबाद: जिले में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के यहां बकाया 12 करोड़ की राशि वसूलने के लिए विभाग की ओर से ऑफर दिये गये हैं. बीएसएनएल के महाप्रबंधक गौतम कर ने बुधवार को बताया कि जिनके यहां एक साल से दो साल तक का बिल बकाया है उन्हें 10 फीसदी, दो साल से तीन साल वाले को […]

धनबाद: जिले में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के यहां बकाया 12 करोड़ की राशि वसूलने के लिए विभाग की ओर से ऑफर दिये गये हैं. बीएसएनएल के महाप्रबंधक गौतम कर ने बुधवार को बताया कि जिनके यहां एक साल से दो साल तक का बिल बकाया है उन्हें 10 फीसदी, दो साल से तीन साल वाले को 15 फीसदी, तीन साल से 10 साल तक वाले को 25 फीसदी और 10 साल से ऊपर वाले को बिल का 50 फीसदी तक छूट दी जायेगी. यह योजना 31 मार्च, 2015 तक ही है. यह ऑफर पोस्ट पेड, डब्लूएलएल एवं बेसिक फोन कनेक्शन धारियों के लिए है.
उन्होंने बताया कि अभी सौ एवं दो सौ रुपये के प्रीप्रेड मोबाइल पर चार्ज करने पर 50 एमबी डाटा मुफ्त में दिये जायेंगे. 50 रुपये से 250 रुपये तक का चार्ज कराने पर फुल टॉक वैल्यू मिलेगा. 250 से अधिक का चार्ज कराने पर 10 फीसदी अधिक टॉक वैल्यू दिया जायेगा.
ग्रुप वाले कनेक्शन में एक ही बिल बनाने की भी योजना है. इसके लिए मासिक 525 रुपये का प्लान होना आवश्यक है. ग्रुप वाले कनेक्शन के कई लाभ हैं. इसके अतिरिक्त एक दूसरे से फ्री में बातें करने के लिए सिर्फ सौ रुपये ही देने होंगे. कांबो प्लान भी है.
बताया कि एक और प्लान शुरू किया गया है. जितना अधिक आपके मोबाइल में बैलेंस रहेगा उतना कम रेट लगेगा. जैसे दो हजार रुपये रहने पर ऑन नेट 50 पैसे मिनट लगेंगे, जबकि 35 सौ रुपये रहने पर 30 पैसे मिनट, छह हजार रुपये रहने पर 20 पैसे ऑन नेट लेगेंगे. जबकि दूसरे नेट वर्क पर कॉल रेट थोड़ा बढ़ जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए एसडीओ एवं एओ से मिलें. मौके पर पीके सिन्हा व अन्य पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें