इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत श्री महतो ने समाजसेवी सह किसान चौक के संस्थापक स्व़ रंजीत सिंह द्वारा स्थापित किसान की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दिया. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान व मजदूरों का पलायन हो रहा है. इसका एकमात्र कारण किसानों के खेतों में पानी, बिजली नहीं पहुंच पाना है़ राज्य के किसान मजदूरी करने दूसरे राज्य जाने को मजबूर हैं़ कहा कि उनके मंत्रित्वकाल में किसान पाठशाला की स्थापना की गयी थी़.
उद्देश्य किसानों को खेती की उन्नत तकनीक से अवगत एवं खेती के लिए प्रशिक्षित कराना था़ सभा को पार्षद रणजीत कुमार, हंजलाबिन हक, टाइगर फोर्स के धर्मजीत सिंह, चंदन कुमार, मुखिया खेमनाराण सिंह, तैयब अंसारी, सरयू महतो, बाजार समिति व्यापारी संघ के अध्यक्ष बिनोद गुप्ता, सचिव विकास कंधवे, सुनील चौधरी ने भी संबोधित किया़ अध्यक्षता किसान विकास संघ के अध्यक्ष गुड्डू सिंह व संचालन प्रेम महतो एवं शिव प्रसाद पांडेय ने किया़ मौके पर मृत्युंजय पांडेय, महंगीलाल महतो, दिलीप चौधरी, आजाद अंसारी, सफीउद्दीन अंसारी, अरुण साव, गोपाल महतो, कारू रजवार, दिवाकर महतो समेत दर्जनों किसान मौजूद थ़े.