निरसा/धनबाद: कोयला के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में विफल स्थानीय पुलिस से नाराज एसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार की रात्रि खुद मुहिम चलायी. उन्होंने कई जगह छापे मारे. घर-घर की तलाशी ली. इसका फायदा भी नजर आया. निरसा-कालूबथान रोड पर थापरनगर के समीप निरसा रिफ्रैक्टरी से लगभग एक सौ टन कोयला, चार साइकिल, एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं कुसुमकनाली में छापेमारी कर एसपी ने 5000 बोरी कोयला पकड़ा. यहां पुलिस ने घर-घर की तलाशी लेकर बोरियों में भरा कोयला निकाला. इस दौरान रघुनाथ गोराईं को हिरासत में लिया गया. सर्च अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा.
पूरे घटनाक्रम से निरसा पुलिस अनभिज्ञ रही. उसे लगभग दो घंटे बाद छापेमारी की खबर हुई. एसपी श्री मैथ्यू ने बताया कि उद्योग में अवैध कोयला खपाने की सूचना थी. रिफ्रैक्टरी के अलावा यहां गुल बनाने का भी काम किया जाता था. छापेमारी के समय काफी संख्या में मजदूर काम पर लगे हुए थे. मौके से कोयला के अलावा गुल के लिए पीसा हुआ कोयला, चार साइकिल व एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच10सी-6538 भी मिली. एसपी ने निरसा इंस्पेक्टर राजकपूर को बुलवा कर इन सामान को जब्त करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने तीन लोगों मुंशी वीर सिंह, निर्मल कुंभकार व शत्रुघ्न को हिरासत में लिया है. मौके पर इंस्पेक्टर के पहुंचने के लगभग एक घंटा बाद निरसा पुलिस पहुंची. पुलिस को वीर सिंह के पास से दो मोबाइल, बैंक के कुछ चेक, कागजात व एक प्रेस कार्ड मिला. उद्योग का संचालक सुभाष चंद्र गुरु बताया जाता है. यहां के बाद एसपी ने कुसुमकनाली में छापेमारी की. वहां से 5000 बोरी कोयला बरामद किया गया. समाचार लिखे जाने तक निरसा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.