28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएस महिला कॉलेज को मिला दस लाख

धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज को विकास मद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से दस लाख रुपये मिले हैं. प्राप्त राशि का 80 प्रतिशत लाइब्रेरी डेवलपमेंट तथा बाकी 20 प्रतिशत एक्सकर्सन टूर, प्रोजेक्ट वर्क व अन्य विकास मद में खर्च होने है. यह जानकारी प्राचार्य डॉ करुणा ने दी है. बताया कि उक्त राशि का उपयोग […]

धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज को विकास मद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से दस लाख रुपये मिले हैं. प्राप्त राशि का 80 प्रतिशत लाइब्रेरी डेवलपमेंट तथा बाकी 20 प्रतिशत एक्सकर्सन टूर, प्रोजेक्ट वर्क व अन्य विकास मद में खर्च होने है. यह जानकारी प्राचार्य डॉ करुणा ने दी है. बताया कि उक्त राशि का उपयोग पर प्रबंध कमेटी जल्द ही रणनीति तय करेगी. इस कॉलेज को यूजीसी से दूसरी बार अनुदान राशि मिली है.

क्या है लाइब्रेरी की स्थिति : कॉलेज में इंटरमीडिएट व स्नातक में तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. कॉलेज में स्टूडेंट्स की कुल संख्या तीन हजार है. कॉलेज सूत्रों के अनुसार लाइब्रेरी में किताब की संख्या चार हजार बतायी गयी है. स्टूडेंट्स की शिकायत है कि लाइब्रेरी में पुस्तक तो है, लेकिन ज्यादातर पुराना एडिशन के. सिलेबस में हुए परिवर्तन के आलोक में लाइब्रेरी में नयी पुस्तकें जरूरी हैं.

पहला अनुदान कब मिला था : प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले मार्च 2014 में पांच वर्षीय प्लान के तहत तीन लाख रुपये कॉलेज को कंप्यूटरीकरण के लिए मिला था.

राशि अब तक खर्च नहीं : प्राचार्य डॉ करुणा के अनुसार अभी पूर्व के अनुदान से कुछ भी राशि खर्च नहीं हुई है. प्लान पांच वर्षीय है इसलिए स्टूडेंट्स हित में पूरी तरह सोच समझ के बाद ही राशि खर्च करनी है.

लाइब्रेरी डेवलपमेंट की क्या है प्लानिंग

प्राचार्य डॉ करुणा के अनुसार, लाइब्रेरी मद में मिली राशि से सिर्फ पुस्तकों की खरीदारी कर लाइब्रेरी को समृद्ध करना है. अभी इस राशि से ई-लाइब्रेरी पर कोई खर्च नहीं करना है. बाद में उस पर विचार होगा. प्राथमिकता के आधार जरूरतों को देखते हुए 20 फीसदी राशि खर्च की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें