फोटो: चक्का जाम करते मजदूरदिन भर उत्पादन रहा ठप सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के भरोसे पर आंदोलन खत्मबाघमारा. 12 घंटे की बजाय आठ घंटे की ड्यूटी तथा सुरक्षा उपकरणों की मांगों को ले नाराज आउटसोर्सिंग मजदूरों ने सोमवार को ब्लॉक दो क्षेत्र की शैली परदिंग इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का बारह घंटे तक चक्का जाम कर दिया़ फलत: दिन भर उत्पादन ठप रहा़ मजदूरों के अपनी मांग पर अड़े रहने से वार्ता विफल हो गयी़ देर शाम ब्लॉक टू प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने वार्ता में मजदूरों को सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया़ साथ ही एक सप्ताह में सुरक्षा के सभी उपकरण उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद मजदूरों का आंदोलन समाप्त हुआ़ उदासीनता से नाराज : मजदूर 12 घंटे की बजाय आठ घंटा ड्यूटी करने, सुरक्षा के लिए जूता, टोपी व सेफ्टी जैकेट देने एवं पहचान पत्र की मांग कर रहे थे़ मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बबलू यादव का कहना था कि आउटसोर्सिंग कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है़ कई बार मांग पत्र देने के बावजूद प्रबंधन ने मांग को गंभीरता से नहीं लिया़ वार्ता के सहभागी : वार्ता के मौके पर प्रबंधन की ओर से मैनेजर के श्रीनिवास राव, सत्येंद्र सिंह तथा मजदूरों में मन्नू यादव, नंदलाल चौहान, मो़ मिराज, परवेज आलम, जितन रवानी, तूफान चौहान, जवाहिर यादव, शेख नौशाद, उमेश रवानी आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
मजदूरों ने किया शैली परदिंग का चक्का जाम
फोटो: चक्का जाम करते मजदूरदिन भर उत्पादन रहा ठप सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के भरोसे पर आंदोलन खत्मबाघमारा. 12 घंटे की बजाय आठ घंटे की ड्यूटी तथा सुरक्षा उपकरणों की मांगों को ले नाराज आउटसोर्सिंग मजदूरों ने सोमवार को ब्लॉक दो क्षेत्र की शैली परदिंग इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का बारह घंटे तक चक्का जाम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement