वैश्य निर्देशिका का विमोचन धनबाद. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (झारखंड) कार्य समिति की रविवार को गांधी सेवा सदन में हुई बैठक में अगले साल फरवरी तक दस लाख सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सोनी ने की. मौके पर झारखंड प्रभारी डॉ विजय प्रकाश भी उपस्थित थे. बैठक में यह भी तय हुआ कि सम्मेलन का एक शिष्ट मंडल दिल्ली जाकर अपनी सात सूत्री मांग प्रधानमंत्री देगा. बैठक में मुख्यमंत्री से वैश्य समाज से कम-से-कम सात लोगों को बोर्ड निगम में जगह देने की मांग की गयी. अजय कृष्ण ने जनसंख्या के आकलन के आधार पर पिछड़ों को आरक्षण नीति के तहत आरक्षण देने और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने की मांग की. प्रदेश महामंत्री ललित कुमार चौधरी ने कहा कि जिस तरह से देश में अभी वैश्य का बोलबाला है. मौके पर प्रदेश मंत्री केदार प्रसाद वर्णवाल ने पहली बार पतायुक्त वैश्य निर्देशिका का विमोचन किया. इससे पूर्व डॉ विजय प्रकाश, दिलीप कुमार सोनी, अजय कृष्ण, सुशील चौरसिया, आरएन चौरसिया, पीएल वर्णवाल, गणेश प्रसाद, केदार प्रसाद वर्णवाल ने सामूहिक रुप से महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में रास बिहारी गुप्ता, सुशील प्रसाद, आशा गुप्ता, विंदु गुप्ता, उमेश नारायण प्रसाद, संजय जैन, मुन्ना साव, किशोरी प्रसाद, सावरमल पोद्दार, दीपक , केपी स्वर्णकार, राज कुमार साह, प्रभात कुमार, आरके प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, मंजू साव, ओम प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार चौरसिया, हरे राम गुप्ता उपस्थित थे.
वैश्य महासम्मेलन दस लाख सदस्य बनायेगा
वैश्य निर्देशिका का विमोचन धनबाद. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (झारखंड) कार्य समिति की रविवार को गांधी सेवा सदन में हुई बैठक में अगले साल फरवरी तक दस लाख सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सोनी ने की. मौके पर झारखंड प्रभारी डॉ विजय प्रकाश भी उपस्थित थे. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement