धनबाद. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. स्कूल प्रबंधन उन्हें राहत देने जा रहा है. अप्रैल महीने से अभिभावकों को बस किराया 20 रुपये प्रतिमाह कम लगेंगे. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने राहत देने के साथ साथ ट्यूशन फीस बढ़ा कर अभिभावकों को झटका भी दिया है. नये निर्णय के अनुसार नर्सरी कक्षा को छोड़ सभी कक्षाओं के ट्यूशन फीस में करीब 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. यह निर्णय 13 फरवरी को हुई स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि स्कूल बस फीस पहले से बहुत कम थी, बावजूद इसके 20 रुपये प्रति छात्र/छात्रा की कमी की गयी है. वहीं ट्यूशन फीस में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है. नर्सरी कक्षा की ट्यूशन फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. नया बस किराया नये शैक्षणिक सत्र (अप्रैल) से लागू होगा. हालांकि नर्सरी कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के लिए नया बस किराया लागू हो चुका है.पहले ही घटा चुके किराया : धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम एवं हीरक शाखा प्रबंध ने नये शैक्षणिक सत्र से बस किराये में कमी की घोषणा पहले ही कर दी है. केजी आश्रम शाखा में 50 रुपये प्रतिमाह प्रति छात्र की कमी की गयी है. जबकि हीरक शाखा में 100 रुपये प्रति छात्र प्रतिमाह की कमी हुई है. दोनों स्कूलों में फरवरी महीने से कमी लागू की गयी है. इधर स्कूल वैन एसोसिएशन ने भी नये शैक्षणिक सत्र से किराया घटने की घोषणा की है, हालांकि एसोसिएशन की बैठक फिलहाल नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
बस किराये में राहत तो फीस ने दिया झटका
धनबाद. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. स्कूल प्रबंधन उन्हें राहत देने जा रहा है. अप्रैल महीने से अभिभावकों को बस किराया 20 रुपये प्रतिमाह कम लगेंगे. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने राहत देने के साथ साथ ट्यूशन फीस बढ़ा कर अभिभावकों को झटका भी दिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement