परिवार के साथ पिकनिक करने आये बंगाल के लोग यह कहते निकल गये कि ‘आबार माइथान डैम आसबो ना’. सुबह से बजरंग दल के कार्यकर्ता पुनीत वाल्मीकि के नेतृत्व में फूल बागान, मत्स्यगंधा नौकायन स्थल, डैम पर पहुंच गये थे. इस दौरान कई प्रेमी जोड़ा भी वहां पहुंचे. प्रेमी जोड़ों को देखते ही कार्यकर्ता उग्र हो गये.
Advertisement
मैथन में बजरंग दल का उत्पात, लड़की की मांग में डलवाया सिंदूर
मैथन: वेलेंटाइन डे के विरोध में शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मैथन डैम में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान एक प्रेमी से जबरन प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरवाया, वहीं कुछ प्रेमिकाओं से जबरन राखी भी बंधवायी. इस दौरान डैम व उसके आसपास भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. परिवार के साथ […]
मैथन: वेलेंटाइन डे के विरोध में शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मैथन डैम में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान एक प्रेमी से जबरन प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरवाया, वहीं कुछ प्रेमिकाओं से जबरन राखी भी बंधवायी. इस दौरान डैम व उसके आसपास भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी.
एक प्रेमी को पकड़ कर जबरन उसकी प्रेमिका की मांग में सिंदूर डलवाया. वहीं तीन-चार युवतियों से उनके प्रेमी की कलाई में राखी बंधवायी. इसके बाद वहां आये जोड़े भाग खड़े हुए. कुछ जोड़ों के साथ मारपीट भी की गयी.
पुलिस से उलङो कार्यकर्ता
महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पिकनिक स्पॉट पर भीड़ थी. लेकिन भगदड़ देख वे वहां छोड़ चले गये. सूचना पाकर मैथन ओपी प्रभारी महेश्वर रंजन प्रसाद डैम पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधि-व्यवस्था बिगाड़ने का काम न करें. इस पर कार्यकर्ता उग्र हो गये और उनसे उलझ गये. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. वे संस्कृति भ्रष्ट नहीं होने देंगे. पुलिस चुपचाप वहां से चली गयी. पुनीत के साथ इस काम में अप्पू, विक्की के अलावा निरसा, एग्यारकुंड, कुमारधुबी, बगानधौड़ा के युवक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement