17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरयूसीसी मेंबर का धौंस काम न आया

धनबाद: धनबाद स्टेशन में शनिवार को बेटिकट यात्र करते हुए बोकारो निवासी आरके शर्मा पकड़े गये. उन्होंने अपना परिचय आद्रा रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य के रूप में दिया और जुर्माना सहित टिकट लेने से इनकार कर दिया. वह एसीएम सीएसए स्नेही से ही उलझ गये, लेकिन आरपीएफ के आ जाने के बाद उन्होंने जुर्माना […]

धनबाद: धनबाद स्टेशन में शनिवार को बेटिकट यात्र करते हुए बोकारो निवासी आरके शर्मा पकड़े गये. उन्होंने अपना परिचय आद्रा रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य के रूप में दिया और जुर्माना सहित टिकट लेने से इनकार कर दिया. वह एसीएम सीएसए स्नेही से ही उलझ गये, लेकिन आरपीएफ के आ जाने के बाद उन्होंने जुर्माना भरा और चलते बने.
जानकारी के अनुसार दोपहर में टिकट जांच अभियान चल रहा था. तीन लोग धनबाद-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए. टीटीइ ने टिकट दिखाने को कहा तो टालमटोल करने लगे. एसीएम स्नेही पहुंचे तो शर्मा ने कहा कि टिकट अटैची में है, निकालने में परेशानी होगी. टिकट दिखाने का दबाव बना तो तीन में से एक आदमी खिसक गया. इसके बाद उन्होंने एक टिकट निकाल कर दिखाया. खुद को आद्रा मंडल का डीआरयूसीसी का सदस्य बताया. जब परिचय पत्र मांगा तो इधर-उधर फोन लगाने लगे.

इस बीच आरपीएफ के जवान आ गये. शर्मा को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया. इस बीच वह आदमी जो पहले खिसक गया था, दो आदमी का टिकट लेकर हाजिर हुआ. उसमें जो समय लिखा था उससे साफ हो गया कि पकड़े जाने के बाद टिकट कटाया गया है. टीटीइ ने उनसे दो लोगों के टिकट का जुर्माना वसूला, फिर जाने दिया. रेल अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में इस नाम के किसी व्यक्ति के आद्रा डीआरयूसीसी के मेंबर होने का पता नहीं चला है. शनिवार को टिकट जांच अभियान में कुल 195 लोग पकड़े गये और उनसे 54615 रुपये की वसूली की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें