धनबाद: रेलवे के ठेकेदार धीरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता एसआई बीरेंद्र प्रसाद को बदल दिया गया है. अब धनबाद थाना के ही एसआइ घनश्याम साहू कांड के अनुसंधानकर्ता बनाया गये हैं. इधर कोर्ट ने छोटू पांडेय के खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी कर दिया है. अब पुलिस छोटू की कुर्की की तैयारी में है. आइजी के आदेश पर एसपी ने अनुसंधानकर्ता बदलने का निर्देश जारी किया था.
धीरेंद्र की पत्नी चंद्रलेखा सिंह ने आइजी से मिल कर हत्याकांड के अनुसंधान में पुलिस शिथिलता का आरोप लगाते हुए हत्यारों व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर की शिकायत की थी. पुलिस छोटू की खोज में धनबाद से लेकर झारखंड, बिहार व यूपी तक दबिश दे चुकी है लेकिन वह पकड़ से बाहर है.
पुलिस अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार खुलासा हुआ था गैंग्स ऑफ वासेपुर के इशारे पर छोटू पांडेय ने गोली मारकर धीरेंद्र की हत्या की. छोटू पांडेय मूलत: यूपी के सुल्तानपुर जिला थाना मुंशी नगर गांव चौबेपुर गांव है जो धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया में रहता था.