धनबाद: अधिकारियों की भारी कमी से धनबाद आयकर परिक्षेत्र में विभाग का काम-काज बाधित हो रहा है. यहां स्थायी आयुक्त नहीं रहने से भी परेशानी हो रही है. दो सौ करोड़ से अधिक कर देने वाले धनबाद चार्ज में लगभग दो माह से स्थायी आयुक्त नहीं है.
यहां आयुक्त के पद पर आरएस गिल की पदस्थापना हुई है. लेकिन अब तक उन्होंने प्रभार नहीं संभाला है. फिलहाल पटना के आयकर आयुक्त अरविंद कुमार के पास धनबाद चार्ज का अतिरिक्त प्रभार है. चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 का चार माह बीत चुका है.
धनबाद आयकर आयुक्त के अधीन तीन रेंज है. हर रेंज के लिए एक-एक संयुक्त आयकर आयुक्त का पद स्वीकृत है. फिलहाल केवल एक ही संयुक्त आयुक्त यहां पदस्थापित हैं. वह भी छुट्टी पर चल रहे हैं. इसी तरह सभी रेंज में एक आयकर उपायुक्त या सहायक आयुक्त का पद स्वीकृत है.