चासनाला: सोमवार की रात सुदामडीह रिवर साइड में अधिवक्ता प्रीतम सिंह की पत्नी पिंकी देवी ने काफी हंगामा किया. वह अपने घर में अपने पति के साथ अन्य एक महिला को देख कर गुस्से में थी.
इसी बीच लोग जुट गये और पंचायती कर उक्त महिला व उसकी बेटी को धनबाद के लिए गाड़ी चढ़ा दिया. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. इस संबंध में पति व उसके साथ रहने वाली महिला ने बताया कि वह उसका क्लाइंट है. घर में अपने पति के साथ हुए विवाद में केस के सिलसिले में वकील साहब के यहां आयी है.
प्रीतम ने भी यही बात कही. जबकि, पिंकी ने बताया कि वह देवर की शादी में अपने ससुराल चतरा के नाजिरगंज गांव गयी थी. सूचना मिली कि कोई दूसरी महिला उनके पति के साथ यहां रह रही है. आकर देखा तो उसे सच पाया. उन्होंने पति व महिला के बीच नाजायज संबंध का भी आरोप लगाया. महिला बेकारबांध, धनबाद की रहने वाली है.