धनबाद. झामुमो के जिला सचिव प्रभुनाथ महतो का निधन गुरुवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह 48 वर्ष के थे. वे अपने पीछे तीन पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. वह काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. सरायढेला निवासी प्रभुनाथ हर दिन की तरह आज भी मॉर्निंग वाक को निकले थे. जगजीवन नगर में दो राउंड उन्होंने लगा लिया. तीसरे राउंड में उनके सीने में दर्द उठा. वह वहीं बैठ गये. तत्काल उन्हें सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. डॉक्टर भी थे साथ झामुमो नेता नित्य मॉर्निंग वाक करते थे. अकसर डीएसपी आरसी राम और सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस जीएस पांडेय के वह साथ हुआ करते थे. आज जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो दोनों साथ ही थे. डॉ पांडेय ने ही सेंट्रल अस्पताल से एंबुलेंस बुलवाया और स्वयं जांच भी की. इलाज भी शुरू हुआ लेकिन वे बच नहीं पाये. श्री पांडेय ने ही उनका डेथ सर्टिफिकेट भी दिया. हर किसी की आंखें थीं नम निधन की सूचना पाकर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भटटाचार्य, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, देबू महतो, तेली साहु समाज के राजू साव, जगत महतो, डीपी साहा सरायढेला उनके आवास पहुंचे . सभी ने नम आंखों से उन्हें विदा किया. सूचना पाकर विधायक राज सिन्हा एवं कई भाजपा नेता भी पहुंचे. दाह संस्कार खुदिया नदी के तट पर हुआ.
नहीं रहे झामुमो नेता प्रभुनाथ महतो
धनबाद. झामुमो के जिला सचिव प्रभुनाथ महतो का निधन गुरुवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह 48 वर्ष के थे. वे अपने पीछे तीन पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. वह काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. सरायढेला निवासी प्रभुनाथ हर दिन की तरह आज भी मॉर्निंग वाक को निकले थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement