27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पांच स्थानों पर होगी प्रवेश शुल्क की वसूली

गिरिडीह. डीसी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के पांच स्थानों पर भारी वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि डुमरी-गिरिडीह पथ पर मुफस्सिल थाना के पास, बेंगाबाद-गिरिडीह पथ पर गिरिडीह कॉलेज के पहले जंक्शन पर, गिरिडीह-धनबाद पथ पर मोहनपुर स्थित मंडलकारा से आगे, गांडेय-गिरिडीह पथ […]

गिरिडीह. डीसी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के पांच स्थानों पर भारी वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि डुमरी-गिरिडीह पथ पर मुफस्सिल थाना के पास, बेंगाबाद-गिरिडीह पथ पर गिरिडीह कॉलेज के पहले जंक्शन पर, गिरिडीह-धनबाद पथ पर मोहनपुर स्थित मंडलकारा से आगे, गांडेय-गिरिडीह पथ पर पांडेयडीह के पास, गिरिडीह-द्वारपहरी पथ पर पचंबा उवि के पास व गिरिडीह-चित्तरडीह पथ पर बुढ़वाआहर के पास भारी वाहनों से प्रवेश शुल्क की वसूली की जायेगी. उन्होंने कहा कि नगरपालिका एक्ट की सुसंगत धाराओं के अधीन निम्न शर्तों के आधार पर प्रवेश शुल्क वसूली करने का निर्देश दिया गया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार ने शुल्क वसूली स्थानों पर वाहन के प्रकार के अनुसार दर तालिका प्रदर्शित करने, शुल्क वसूली के लिए उचित संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी से संपर्क कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने, टॉल वसूली स्थल पर सीसीटीवी व वीडियो कैमरा लगाने व समय-समय पर सरकार से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें