धनबाद: सेंट्रल अस्पताल से लेकर नूतनडीह होते हुए कोयला नगर तक की सड़क पर चलने में आम लोगों के पसीने छूट रहे हैं. सड़क में जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. बरसात में पानी भर जाने से चलना मुश्किल हो जाता है.
करीब दो किमी लंबी सड़क की मरम्मत छह वर्ष पूर्व सांसद मद से करायी गयी थी. अभी हालत यह है कि सफाई नहीं होने से अधिकांश नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है. हर दिन इस मार्ग के हजारों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना सांसद पीएन सिंह को दी गयी.
उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण कर जल्द इस पर पहल करने का वादा किया है. लेकिन मरम्मत कब तक होगी, कोई बताने वाला नहीं है. सरायढेला व स्टील गेट से सटे मुरली नगर में भी रोड की स्थिति दयनीय हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इसमें जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दूसरी ओर मृणाली नर्सिग होम से लेकर दुर्गा मंदिर तक सड़क काफी जजर्र हो गयी है. ये सड़कें नगर निगम की है.