धनबाद: जिला पशुपालन विभाग की ब्वायलर योजना केतहत धनबाद प्रखंड के धोखरा, अरलगढ़िया व चिरूडीह में 60 महिलाएं पॉल्ट्री फॉर्म खोल कर 8 से 10 हजार रुपये महीना कमा रही हैं. यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है. जिला पशुपालन पदाधिकारी अभय प्रसाद सिंह के अनुसार वर्ष 11-12 में 30 और 12-13 में 30 महिलाओं ने पॉल्ट्री फॉर्म खोला. विभाग से महिलाओं को पचास हजार रुपये दिये गये. 32 हजार में 400 चूजा व दाना खरीद कर ब्वायलर मुर्गा पाल रही है. पचास हजार रुपये महिलाओं को परिजनों की मदद से लगाना है.
इसमें ब्वायलर मुर्गा के लिए अपनी जमीन पर घर बना कर चारों ओर उसमें जाली लगाना है. काफी कम खर्च में महिलाएं आठ से दस हजार रुपये महीना कमा रही हैं.
एक साल में सात से आठ बार चूजा व मुर्गा खरीद रही हैं. डेढ़ माह में सवा से डेढ़ किलो का मुर्गा तैयार हो जा रहा है. एक बार में डेढ़ माह के दौरान 400 मुर्गा पालने में लगभग 50 मुर्गा की मौत हो जाती है. इसके बावजूद महिलाओं को इतनी आमदनी हो जाती है कि वह आराम से गृहस्थी चला सकें. किसी-किसी महिला को अधिक आमदनी भी होती है. इसका सर्वे भी किया गया है.