गोमो: माओवादियों ने 24 घंटे के झारखंड-बिहार बंद शुरू होने के एक घंटे पहले ही बुधवार की रात 11.10 बजे गोमो जंक्शन और भोलीडीह हॉल्ट के बीच रेल पटरियों पर जोरदार धमाका किया. निकट के गेटमैन से धमाके की सूचना मिलने के बाद रेलवे ने दोनों तरफ (अप-डाउन) की ट्रेनों को रोक दिया गया है.
समझा जाता है कि माओवादियों ने रेल पटरियां उड़ा दी है. रात डेढ़ बजे दुर्घटनाओं से निबटने वाले टॉवर वैगन को मौका-ए-वारदात पर भेजने की तैयारी की जा रही थी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जमीन अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा (माओवादी) ने 12 फरवरी से झारखंड-बिहार में 24 घंटे के बंद बुलाया है. घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. दून एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा कालका, टाटा-अमृतसर, रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (सभी) जहां-तहां रोक दी गयी है. गोमो में अफरा-तफरी का माहौल है.
अधिकारी फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. स्टेशन की बोर्ड पर कई ट्रेनों को डाइवर्ट दिखाया गया है, जबकि रेलवे के अधिकारी इस संबंध में ऑफिशियल सूचना से इनकार कर रहे हैं.