रविराज शर्मा, डीटीओ, धनबाद
Advertisement
बस व ऑटो का किराया नहीं घटा
धनबाद: रात में डीजल का दाम बढ़ता था तो सुबह होते ही किराया बढ़ाने की बेचैनी ऑटो-बस वालों में दिखने लगती थी. लेकिन पिछले नौ महीने में डीजल के दाम 13 रुपये 61 पैसे घटे और कोयलांचल में बस व ऑटो का किराया कम नहीं हो रहा है. रोज यात्रियों और ड्राइवरों में तू-तू, मैं-मैं […]
धनबाद: रात में डीजल का दाम बढ़ता था तो सुबह होते ही किराया बढ़ाने की बेचैनी ऑटो-बस वालों में दिखने लगती थी. लेकिन पिछले नौ महीने में डीजल के दाम 13 रुपये 61 पैसे घटे और कोयलांचल में बस व ऑटो का किराया कम नहीं हो रहा है. रोज यात्रियों और ड्राइवरों में तू-तू, मैं-मैं हो रही है. यह हाल तब है जब पिछले माह धनबाद में ऑटो किराया में मामूली कमी की गयी थी. न्यूनतम किराया चार रुपये तय किया गया. लेकिन सिका भी पालन ऑटो वाले नहीं कर रहे. दूसरी ओर रांची समेत कई जिलों में ऑटो-बस का किराया कम किया गया है.
परिवहन आयुक्त का आदेश भी बेअसर : रांची में परिवहन आयुक्त ने बैठक कर बसों का किराया 33 प्रतिशत कम करने का निर्देश दिया था. बस किराया 80 पैसे प्रति किमी से घटाकर 57 पैसे प्रति किमी करने को कहा गया है. कोयलांचल में किराये की यह दर लागू नहीं हो रही है. बस एजेंट की माने तो पांच रुपये से तीस रुपये तक किराये में कमी की गयी है.
डीजल की कीमत कम होने के कारण बस व ऑटो का किराया कम होना है. परिवहन विभाग ने किराया तय किया है. 20 फरवरी को धनबाद में ऑटो व बस यूनियनों की बैठक की जायेगी. आदेश के अनुसार किराया कम कराया जायेगा.
रविराज शर्मा, डीटीओ, धनबाद
रविराज शर्मा, डीटीओ, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement