झाविमो नेताओं ने कहा कि भाजपा नैतिकता को ताक पर रख कर मुद्रा की राजनीति करने लगी है. वह सोचने लगी है कि दुनिया में सब कुछ पैसे से खरीदा जा सकता ह.ै चाहे वह लोकतंत्र ही क्यों न हो. झारखंड विधान सभा चुनाव के पूर्व झाविमो के आठ विधायक एवं आज छह विधायक को जनादेश के खिलाफ पद और पैसे का लालच देकर हमारी पार्टी से तोड़ कर अपने साथ मिला लिया. जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा के इस गंदे खेल का झाविमो धनबाद जिला अंतिम सांस तक विरोध करेगा. बाबूलालजी झारखंड के लोगों के दिल में बसे हैं, उन्हें वहां से निकालने का दम भाजपा में नहीं है.
इस मौके पर राकेश सिंह, शंभु सिंह, राजीव शर्मा, कन्हैया पांडेय, सुधीर कुमार, विनोद पासवान, फातिमा अंसारी, पिंकी साहू, अनवर अंसारी, फिरोज दत्ता, कलाम खान, बंटी इराकी, सनातन सोरेन, मुर्तजा, प्रदीप रवानी, विकास शर्मा, सोनू राम वचन, विजय, महताब आलम, मंगल सोरेन, सुरेश दास, उगल गुप्ता, साने रहमत, करैशा खातून, रूबी खातून, धर्मेद्र, पप्पू, बंटी राय, भास्कर शर्मा, मनोज कुमार, कौशल्या देवी व अन्य लोग उपस्थित थे.