बताया गया कि सोमवार को उसकी नाबालिग बेटी पुष्पा (काल्पनिक नाम) शौच के लिए गयी थी. इस दौरान गांव के ही गोबरा शाह ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया़ शोर मचाये जाने पर वह भाग निकला़ आवेदन पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी उमेश ठाकुर दल बल के साथ भंडारीडीह गये और मामले की जांच की़ पुलिस के लौटते ही मामले को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प हो गयी और माहौल तनावपूर्ण हो गया़.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुन: रास्ते से ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बुद्घिजीवियों को साथ लेकर माहौल को शांत करवाया़ थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों समुदाय में गालीगलौज हुई थी. माहौल को शांत कर दिया गया है़ आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.