Advertisement
कोलाकुसमा में घंटों गुल रही बिजली
धनबाद: कोलाकुसमा क्षेत्र के एक पोल बदलने के कारण बुधवार को पांच घंटे बिजली गुल रही. दो घंटे डीवीसी ने सुबह में शेडिंग की सो अलग. ऊर्जा विभाग सरायढेला के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि कोलाकुसमा क्षेत्र में एक पोल टूट गया था. उसे बदलने के लिए दिन के 1.40 में शट डाउन […]
धनबाद: कोलाकुसमा क्षेत्र के एक पोल बदलने के कारण बुधवार को पांच घंटे बिजली गुल रही. दो घंटे डीवीसी ने सुबह में शेडिंग की सो अलग. ऊर्जा विभाग सरायढेला के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि कोलाकुसमा क्षेत्र में एक पोल टूट गया था. उसे बदलने के लिए दिन के 1.40 में शट डाउन किया गया था. शाम सात बजे के आसपास लाइन चालू कर दी गयी.
चार घंटे की शेडिंग बरकरार : इधर शहरी क्षेत्र में बुधवार को भी चार घंटे की शेडिंग बरकरार रही. डीवीसी अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि सुबह और शाम को जो नॉर्मल शेडिंग होती है, उतनी ही हुई.
छह और जगहों पर लगेगी एटीपी मशीन : एनी टाइम पेमेंट मशीन कंपनी के सीइओ सुरदीप बुधवार को ऊर्जा विभाग के जीएम धनेश झा से मिले. जीएम ने कहा कि मशीन अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि धनबाद के बिग बाजार, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा और चास तथा बोकारो क्षेत्र के लिए मशीन लगायी जायेगी. मौके पर ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता( स्थापना) मो असगर अली अंसारी भी थे.
ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए टेंडर खुला : ग्रामीण विद्युतीकरण की सामग्री के लिए बुधवार को जीएम कार्यालय में टेंडर खोला गया. जीएम ने बताया कि सभी की टेक्निकल स्वीकृति दे दी गयी है. स्क्रूटनी के बाद जो ऊर्जा विभाग के नॉर्म्स के अनुकूल होगा उसे कमर्शियल स्वीकृति दी जायेगी.
नौ जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के नौ जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि गोल्फ ग्राउंड के निकट पाइपलाइन में खराबी आ गयी थी. नतीजतन मनईटांड़, गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मटकुरिया, धोबाटांड़, गांधी नगर, भूदा, धनसार एवं स्टील गेट में शाम को जलापूर्ति नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement