क्योंकि लोन नहीं मिल पा रहा है. इस सवाल पर को-ऑपरेटिव के धर्मेद्र राय, सतीश पांडेय व संतोष रजक आदि ने हस्ताक्षर अभियान चलाया व निबंधक रांची बाल मुकुंद झा व उप निबंधक रवि शंकर पांडेय से मिल कर जल्द प्रशासक नियुक्त करने व पुन: चुनाव कराने की मांग की. मालूम हो कि जेलगोड़ा को-ऑपरेटिव का चुनाव 30 दिसंबर को हुआ था.
गिनती के दौरान अधिक मतदान पत्र मिलने के बाद चुनाव पदाधिकारी ने चुनाव रद्द कर दिया था. जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी थी. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पांच फरवरी को ही रांची निबंधक पदाधिकारी को भेज दी है. उसके बावजूद प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया है.