धनबाद: विभावि में मंगलवार को नैक की समीक्षा बैठक कुलपति डॉ गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि नैक के लिहाजन कॉलेजों की लचर व्यवस्था को देखते हुए यूजीसी ने इसके लिए अब डेडलाइन की अवधि एक साल और बढ़ा दी है.
कुलपति ने दावा किया कि अवधि बढ़ने के बाद भी विभावि अपने तमाम कॉलेजों को पूर्व निर्धारित समय में नैक एक्रिडिटेशन करा लेगा. बैठक में यह बात सामने आयी की चार कॉलेज को छोड़ तमाम अंगीभूत कॉलेजों ने नैक के लिए आवेदन कर दिया है. आवेदन अब तक न कर पाने वाले कॉलेजों में कतरास कॉलेज कतरास, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीएसके कॉलेज मैथन तथा राज धनवार कॉलेज शामिल है. कुलपति ने इन कॉलेजों को शीघ्र तैयारी कर आवेदन करने का निर्देश दिया.
एसएसआर के लिए दी गयी ट्रेनिंग : बैठक में उपस्थित कॉलेजों को एसएसआर तैयार करने की ट्रेनिंग दी गयी. साथ ही निर्देश दिया गया कि एसएसआर तैयार करने में परेशानी हाये तो आवेदन करने वाले कॉलेजों से मदद लें.