23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

तोपचांची. शिक्षक सम्मान समारोह का समापन स्व टेकलाल महतो प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, मदैयडीह में मंगलवार को किया गया़ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, प्रमुख सरिता देवी, बीडीओ अब्दुल समद, शिक्षाविद् गुरजीत सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक व उनके परिजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. प्रखंड शिक्षा परिवार द्वारा मुद्रित नवजागृति पत्रिका का […]

तोपचांची. शिक्षक सम्मान समारोह का समापन स्व टेकलाल महतो प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, मदैयडीह में मंगलवार को किया गया़ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, प्रमुख सरिता देवी, बीडीओ अब्दुल समद, शिक्षाविद् गुरजीत सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक व उनके परिजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. प्रखंड शिक्षा परिवार द्वारा मुद्रित नवजागृति पत्रिका का विमोचन किया गया़ मौके पर बीइइओ जयराम प्रसाद, वंशीधर राम, बीपीओ रिंकी कौर, हरि गोपाल प्रसाद, खोरठा कवि श्याम सुंदर महतो, कनक कांति मेहता आदि उपस्थित थे़ सफल बनाने में शत्रुघ्न गुप्ता, इरफान अहमद, काशीनाथ, सुशील बोस, अमरेश नंदन उपाध्याय आदि का सराहनीय योगदान रहा़46 लोगों को पत्नी समेत मिला सम्मान मो सलीम अंसारी, मो मुराद हुसैन अंसारी, मो सईद चीक, मीरा कर्मकार, नागेश्वर प्रसाद महतो, मो शहाबुद्दीन अंसारी, सरस्वती कुमारी, महावीर रोहिदास, सुरिन चंद्र मंडल, द्वारिका प्रसाद महतो, कालीचरण महतो, प्रतिभा कर्मकार, छवि मुखर्जी, रेखा सिन्हा, धनंजय रोहिदास, हेमलाल महतो, मो सैयद काजीम उस्मानी, शक्ति प्रसाद मुंशी, शहादत अली अंसारी, अब्दुल रउफ अंसारी, शैफाली नाग, धनेश्वर महतो, गुलजारी लाल साव, सकीर अहमद अंसारी, रजनीकांत पंडित, वंशीधर महतो, सुभाष चंद्र मंडल, हरेन प्रसाद तिवारी, सम्पा सेनगुप्ता, काशीनाथ मंडल, गणेश प्रसाद महतो, मो अब्दुल रहमान अंसारी, अर्जुन दास, बनफुल कर्मकार, कंचन कुमारी मिश्रा, साधुलाल महतो, शीला राजेल, हेमलाल रजवार, रामव्रत महतो आदि शामिल हैं़ फणींद्र चंद्र गोप, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद गुप्ता, बासुकी नाथ झा, मो अली हुसैन, मो असद मुस्तफा, दीपाली कुमारी के परिजनों को सम्मान दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें