पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीपुटकी. मुनीडीह के बीसीसीएल आवास में मरम्मत बाद निकले पुराने दरवाजा, खिड़की एवं रड की चोरी की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. इसके पहले धकोकसं के मुनीडीह शाखा सचिव अर्जुन कुमार सिंह एवं जमसं (बच्चा गुट) के क्षेत्रीय सचिव सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को अलग-अलग लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. शिकायत में लिखा है कि बीसीसीएल का तीन जोड़ा दरवाजा, पांच बड़ी खिड़की, तीन छोटी खिड़की एवं काफी मात्रा में लोहे का रड ले जा रहे वाहन (जेएच 10 एक्स- 5261) को धोबनी पुल के समीप दिन के 12 बजे संजीवन चौहान ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया. चालक ने बताया कि सामान धनबाद ले जा रहा है. जबकि कंपनी के नियमानुसार मरम्मत के दरम्यान निकले सामान को सिविल एरिया के सुपुर्द करना है. शिकायत की कॉपी डब्ल्यूजे एरिया के जीएम को भी दी गयी है.ठेकेदार के मुंशी ने दी धमकीकागजात मांगने पर ठेकेदार के मुंशी सुशील पांडेय (मुनीडीह) अन्य पांच लोगों के साथ आया और बोला की सामने से हट जाओ नहीं तो गाड़ी चढ़ा देंगे. साथ ही जान मारने की धमकी भी दी. पकड़े गये वाहन को मुनीडीह पुलिस ने सामान सहित जब्त कर लिया है.घटना के संबंध में मुनीडीह ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. छानबीन जारी है. इस संबंध में डब्ल्यू जे एरिया मुनीडीह के एरिया सिविल इंजीनियर से काफी प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया है.
बीसीसीएल का दरवाजा-खिड़की लदा वाहन पकड़ाया
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीपुटकी. मुनीडीह के बीसीसीएल आवास में मरम्मत बाद निकले पुराने दरवाजा, खिड़की एवं रड की चोरी की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. इसके पहले धकोकसं के मुनीडीह शाखा सचिव अर्जुन कुमार सिंह एवं जमसं (बच्चा गुट) के क्षेत्रीय सचिव सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को अलग-अलग लिखित शिकायत कर पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement