अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों को शो-कॉज बेंगाबाद. पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को किसान भवन में हुई. बैठक में दो करोड़ की विकास योजनाएं स्वीकृत की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने की. बैठक में सोनबाद पंसस दिवाकर सोनार ने बेंगाबाद में छात्र-छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति की सूची उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक को मानदेय नहीं मिल रहा है. इंदिरा आवास, साड़ी-धोती वितरण व 13वें वित्त की राशि पर खर्च करने पर सहमति बनी. मानजोरी की पंसस रुक्मिणी देवी ने कहा कि पेंशन को लेकर आये दिन पंचायतों में भीड़-भाड़ रहती है. घोषणा के बाद भी लोगों को पेंशन नहीं मिलता है. मधवाडीह पंसस तरन्नुम परवनी ने कहा कि विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही है. पेयजल के लिए संबंधित पदाधिकारी ध्यान दें. बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने कहा कि दो करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. उप प्रमुख नीलम देवी ने कहा कि पंचायत समिति में लिये गये निर्णय पर संबंधित पदाधिकारी जवाब नहीं देते. बीडीओ मो अनिस ने कहा कि पंचायत समिति में ली गयी योजनाओं के बारे में संबधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य, कल्याण, बाल विकास, वन प्रक्षे़त्र, जीपीएस, अग्र परियोजना, भू संरक्षण, सहायक अभियंता आरइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. मौके पर सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयंत सिंह, बीइइओ मो इशहाक अंसारी, एमओ अभय प्रसाद, बसंती देवी, सुमित्रा देवी, रामप्रसाद महतो, बहामुणि हेंब्रम, सुरेंद्र कुमार, नुनूलाल मुर्मू, नरसिंह नारायण देव आदि मौजूद थे.
पंचायत समिति की बैठक में दो करोड़ की योजना स्वीकृत
अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों को शो-कॉज बेंगाबाद. पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को किसान भवन में हुई. बैठक में दो करोड़ की विकास योजनाएं स्वीकृत की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने की. बैठक में सोनबाद पंसस दिवाकर सोनार ने बेंगाबाद में छात्र-छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति की सूची उपलब्ध कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement