– गया यार्ड में इंटरलॉक कार्य के कारण पटना जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन-16 फरवरी तक प्रभावित रहेगा परिचालनसंवाददाता, धनबादगया स्टेशन पर 10 से 16 फरवरी तक होने वाले आरआरआइ वर्क के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. धनबाद से पटना तथा पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस तीन दिन तक गया होकर नहीं जायेगी. यह ट्रेन 13 से 15 फरवरी तक बराकर, चितरंजन, मधुपुर, झाझा, जमुई, बाढ़ होते हुए पटना जायेगी. वापसी के क्रम में उसी मार्ग से आयेगी. धनबाद होकर चलेंगी कई ट्रेनेंगया यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण राजेंद्र नगर-हटिया एक्सप्रेस (18623/4) 10 से 15 फरवरी तक, पटना-हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (18625/6) 11 से 16 फरवरी तक व पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365/6) 11 से 16 फरवरी गोमो-गया की बजाय वाया धनबाद-झाझा-जसीडीह होकर पटना जायेगी. वहीं आसनसोल-गया पैसेंजर सवारी गाड़ी को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन 13 से 15 फरवरी तक मानपुर तक ही जायेगी. पटना पहुंचने में लगेंगे नौ घंटेगंगा दामोदर एक्सप्रेस धनबाद से रात्रि 11.10 बजे खुलती है और अलसुबह 5.15 बजे पटना पहुंचती है. गया मार्ग से जाने में यात्रियों को मात्र 6.05 घंटे लगते हैं, लेकिन झाझा, जमुई मार्ग से जाने पर यात्रियों को पूरे नौ घंटे लगेंगे. हालांकि इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
तीन दिन झाझा होकर चलेगी गंगा-दामोदर
– गया यार्ड में इंटरलॉक कार्य के कारण पटना जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन-16 फरवरी तक प्रभावित रहेगा परिचालनसंवाददाता, धनबादगया स्टेशन पर 10 से 16 फरवरी तक होने वाले आरआरआइ वर्क के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. धनबाद से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement