17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटेंडेंस को लेकर हंगामा

एसएसएलएनटी महिला कॉलेजवरीय संवाददाता, धनबादविवि के दिशा-निर्देश के आलोक में कक्षाओं में 60 प्रतिशत से कम उपस्थित रहने वाली छात्राओं को फॉर्म भरने से रोकने के मामले में सोमवार को कुछ अभिभावक कॉलेज पहुंचे और हंगामा किया. लेकिन कॉलेज प्रबंधन इस फैसले पर अडिग है कि निर्धारित अटेंडेंट्स न रखने वाली छात्राओं को क्लास के […]

एसएसएलएनटी महिला कॉलेजवरीय संवाददाता, धनबादविवि के दिशा-निर्देश के आलोक में कक्षाओं में 60 प्रतिशत से कम उपस्थित रहने वाली छात्राओं को फॉर्म भरने से रोकने के मामले में सोमवार को कुछ अभिभावक कॉलेज पहुंचे और हंगामा किया. लेकिन कॉलेज प्रबंधन इस फैसले पर अडिग है कि निर्धारित अटेंडेंट्स न रखने वाली छात्राओं को क्लास के साथ कुछ औपचारिकता पूरी करने के बाद हीं स्नातक पार्ट थ्री का फॉर्म भरने दिया जायेगा. अभिभावकों का कहना है कि 12 तक फॉर्म भरने का अंतिम तिथि है, उसके बाद दो सौ रुपये जुर्माना लगेगा. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन उन्हें जानबूझ कर परेशान कर रहा है. क्या है औपचारिकता : अभिभावकों का कहना है प्राचार्य का निर्देश है कि अटेंडेंस मामले में रोकी गयी छात्राएं पहले दो -तीन क्लास करके डिपार्टमेंट सेमिनार में शामिल हों, तभी उन्हें फॉर्म भरने दिया जायेगा. अभिभावकों को सहयोग करना चाहिए : प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अभिभावकों को विरोध नहीं सहयोग करना चाहिए. कॉलेज स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरने से रोकने के पक्ष में नहीं, लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी हैं. अभिभावकों को क्लास से आउट रहने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए. उनकी परेशानी के निदान के लिए उपाय निकाला गया है. कम से कम उसका पालन कर कॉलेज का सहयोग करें. जिन छात्राओं का अटेंडेंस नहीं है, उन्हें आर्थिक दंड के साथ हीं फॉर्म भरना होगा. उन्हें नियमित अटेंडेंस वाली छात्राओं के साथ फॉर्म भरने की स्वीकृति नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें