28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीरामचंद्र मिशन ने किया 144 स्टूडेंट्स को सम्मानित

धनबाद. श्रीराम चंद्र मिशन मटकुरिया की ओर से सोमवार को श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन मेंें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी जनकबेन बोरा ने 144 स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाती हैं. सेंटर इंचार्ज नरेश चावड़ा ने बताया अगस्त 2014 में ऑल ओवर इंडिया में मिशन […]

धनबाद. श्रीराम चंद्र मिशन मटकुरिया की ओर से सोमवार को श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन मेंें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी जनकबेन बोरा ने 144 स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाती हैं. सेंटर इंचार्ज नरेश चावड़ा ने बताया अगस्त 2014 में ऑल ओवर इंडिया में मिशन के सेंटर पर निबंध प्रतियोगिता करायी गयी थी. जिसमें एक लाख पचास हजार सात सौ पचास स्कूली और कॉलेज स्टूडेंटस ने भाग लिया था. कोयलांचल के 46 स्कूलों एवं कॉलेज से 144 स्टूडेंटस चयनित हुए. जिसमें 93 प्रतिभागी हिंदी और 51 अंग्रेजी के थे. नौवीं से बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए सर्वोपरि: स्वयं अपने प्रति सत्य निष्ठा रहें तथा स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए सत्य निष्ठा होना मानवीय होना है विषय पर निबंध लिखना था. मौके पर राजीव रंजन, दीप्ति चौहाण, जयंत टांकममता चावड़ा, वाईपीके मूर्ति, संजय आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन रेणु बेन धन्यवाद ज्ञापन किशोर परमार ने किया. द्वितीय रही हिमांशी, ज्योति : कोयलांचल की हिमांशी चावड़ा और ज्योति कुमारी झारखंड बिहार में दूसरे स्थान पर रहीं. हिमांशी राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की व ज्योति कुमारी किडस गार्डेन हीरापुर की प्लस टू की छात्रा है. मिशन ने उन्हें बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें