धनबाद : पार्क मार्केट हीरापुर–हावड़ा मोटर सड़क की मरम्मत के लिए जेवीएम ने सड़क पर उतरने की घोषणा की है. जेवीएम केंद्रीय समिति के सदस्य सुंदर प्रसाद यादव ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा है कि पांच अगस्त तक सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो सात अगस्त से पार्टी की ओर से अनिश्चितकालीन जाम कार्यक्रम शुरू किया जायेगा.
जब तक सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं होगा तब तक जाम जारी रहेगा. कहा कि इस सड़क को ले कर विभाग जनता के साथ कई वर्षो से छल कर रहा है. दूसरी तरफ वार्ड पार्षद निर्मल मुखर्जी ने शनिवार को इस सड़क को ले कर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एमएम झा से मुलाकात की.
श्री मुखर्जी के अनुसार कार्यपालक अभियंता ने दो दिनों के अंदर मरम्मत कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है. कहा कि काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे. इस कारण ही आज जिला योजना समिति की बैठक में इस मामले को नहीं उठाया गया.