डीजीएमएस, सिंफर व बीसीसीएल के अधिकारी जांच को पहुंचे बागडिगी
लोदना : लोदना क्षेत्र की बागडिगी समेत पांच खदानें बंद रहेंगी या खुलेंगी, इसका फैसला संयुक्त टीम करेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही बीसीसीएल फैसला करेगा. इसको लेकर शनिवार को डीजीएमएस, सिंफर व बीसीसीएल की टीम बागडिगी पहुंची.
इस दौरान अधिकारियों ने 12 नंबर चानक में बालू धंसान का निरीक्षण किया. नक्शा का गंभीरता से अध्ययन किया. बाद में डीजीएमएस के निदेशक अखिलेश कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम बोर हॉल के माध्यम से भूमिगत आग व गैस की समीक्षा करेगी.
टीम में डीजीएमएस के उप निदेशक रमेश कुमार, बीपी सिंह, सिंफर के डॉ एन सहाय, बीसीसीएल के जीएम (पीएंडपी) टीके बंद्योपाध्याय, जीएम (सेफ्टी) सुरेंद्र सिंह, यूनियन की ओर से एचएन चटर्जी, मुबारक हुसैन समेत लोदना के जीएम आरके निगम, क्षेत्रीय सेफ्टी कमेटी के सदस्य को शामिल किया गया है.