सिन्दरी. इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (सीइटीइ), बीआइटी सिंदरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेक उद्भव 2015 रविवार को संपन्न हो गया. इलेक्ट्रीकल प्रथम वर्ष के मो ताबिश आलम मिस्टर टेक्नोके्रट व सिविल प्रथम वर्ष की श्रुति झा मिस टेक्नोक्रे ट चुने गये. कंप्यूटर गेम के फाइनल में कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र निखिल सूर्यमुखी व असैनिक विभाग की श्रुति झा अव्वल रहे. रोबोटिक्स में स्वनिर्मित रोबोटिक्स का प्रदर्शन किया गया. वाइल्ड राइड का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने रोबोट्स को मुश्किल एटीना में चलाया. प्रथम वर्ष के पीयूष मेहता ग्रुप प्रथम रहा. रोबोमेज में तृतीय वर्ष के नंदलाल पंडित ग्रुप प्रथम रहा. इसके अलावा इंटर ब्रांच विक्स कंपीटीशन के माध्यम से बौद्धिक क्षमता का आकलन किया गया. रूम डी टेकीज प्रतियोगिता मंे रूम को सम्मानित किया गया. टेक्नीकल पेपर प्रजेेंटेशन प्रतियोगिता हुई, जिसमें तृतीय व अंतिम वर्ष के छात्रों ने तकनीकी व अन्य विषयों पर पावर प्वाइंट पर अपनी राय रखी. अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फाइनल एजेंडा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 10 प्रतिभागी शामिल हुए. सामाजिक, राजनीतिक, तकनीकी, सांस्कृ तिक विषयों पर अपने-अपने विचार रखे. टेक उत्सव को सफल बनाने में शुभम, सुमित, उत्तम, रौशन, सुदर्शन, प्रियंका, रुही, सोनाली ने सक्रिय भूमिका निभायी.
ताबिस मिस्टर टेक्नोक्रेट व श्रुति मिस टेक्नोक्रेट बने
सिन्दरी. इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (सीइटीइ), बीआइटी सिंदरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेक उद्भव 2015 रविवार को संपन्न हो गया. इलेक्ट्रीकल प्रथम वर्ष के मो ताबिश आलम मिस्टर टेक्नोके्रट व सिविल प्रथम वर्ष की श्रुति झा मिस टेक्नोक्रे ट चुने गये. कंप्यूटर गेम के फाइनल में कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement