17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्धिक पूर्णता के बाद भी ब्राह्मण उपेक्षित : गणेश मिश्र

08 बोक 38 – संबोधित करती वक्ताचंदनकियारी. वर्तमान समय में समस्त ब्राह्मण समाज राजनैतिक व आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ता नजर आ रहा है. बौद्धिक परिपूर्णता के उपरांत भी अपने अधिकार को हासिल करने में उसे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसका मुख्य कारण कहीं न कहीं हमारे समाज में एकजुटता का अभाव भी है. […]

08 बोक 38 – संबोधित करती वक्ताचंदनकियारी. वर्तमान समय में समस्त ब्राह्मण समाज राजनैतिक व आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ता नजर आ रहा है. बौद्धिक परिपूर्णता के उपरांत भी अपने अधिकार को हासिल करने में उसे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसका मुख्य कारण कहीं न कहीं हमारे समाज में एकजुटता का अभाव भी है. यह बातें भाजपा के झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री गणेश मिश्र ने चंदनकियारी के टाउन हॉल में आयोजित संपूर्ण ब्राह्मण सम्मेलन के दौरान कही. आमंत्रित अतिथि कांग्रेसी नेता अजय दुबे ने कहा कि0 समाज के सहयोग को हमेशा तत्पर रहूंगा. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संयोजक पशुपति नाथ पांडेय ने कहा कि मानव समाज में ब्राह्मणों को अग्रणी का दर्जा देते हुए ब्राह्मणों को युगदृष्टा की संज्ञा दी गयी है. एचएससीएल के पूर्व इडी रामाधार झा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अबिंका ख्वास, चाणक्य समाज के प्रो आरडी उपाध्याय, साठ घरिया मैथिली समाज के विजय झा, मंतोष पाठक, कान्य कुब्ज शिखर समाज के नृपेंद्र उपाध्याय, डॉ निरजंन पांडेय, सुजीत मिश्रा, अश्विनी झा, भाजपा महिला नेत्री ममता राजहंस, एके झा, वरीय पत्रकार अशोक अश्क, विजय कुमार झा, बीके पांडेय, लखन ख्वास, दुर्गा मुखर्जी, दिलीप ओझा, डॉ केके चौधरी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रो आरडी उपाध्याय व संचालन संजय झा और उत्तम ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश पांडेय, राजेश शर्मा, कामदेव पांडेय, यमुना तिवारी, भोलानाथ मुखर्जी, प्रकाश पांडेय, रोबिन मुखर्जी, कमल ठाकुर, कुंतल बनर्जी, श्यामल मुखर्जी, हेमंत झा, डॉ आशिष मुखर्जी आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें