27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ले जा मां की दुआ तेरी काम आयेगी…

नारायणीधाम में मां दुर्गा का अखंड ज्योति महिमा पाठगोविंदपुर. ‘तेरे जीवन में खुशियां तमाम आयेगी, ‘ले जा मां की दुआ तेरी काम आयेगी…’ लाया थ्यारी चुनरी करियो मां स्वीकार…’, पहाड़ी वाली सुनियो जी एक सवाल दीवाने का…’ ‘ज्ञान उजाला मां करो मेटो मोह अंधकार….’ आदि भजनों पर भक्त भावविभोर हो उठे. मौका था रविवार को […]

नारायणीधाम में मां दुर्गा का अखंड ज्योति महिमा पाठगोविंदपुर. ‘तेरे जीवन में खुशियां तमाम आयेगी, ‘ले जा मां की दुआ तेरी काम आयेगी…’ लाया थ्यारी चुनरी करियो मां स्वीकार…’, पहाड़ी वाली सुनियो जी एक सवाल दीवाने का…’ ‘ज्ञान उजाला मां करो मेटो मोह अंधकार….’ आदि भजनों पर भक्त भावविभोर हो उठे. मौका था रविवार को नारायणीधाम भूईफोड़ में आयोजित मां दुर्गा अखंड ज्योति महिमा पाठ का. पाठ में भाग लेने के लिए कोलकाता से भी महिलाएं आयी थीं. कोयलांचल के अलावा अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए. झरिया की सरोज एवं सरिता पाठ वाचक थीं. मंगलपाठ के बाद दिल्ली की निशा दत्ता, बाल किशन शर्मा एवं हरिश अग्रवाल ने भजन पेश कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. मंदिर संचालक बैजनाथ मिश्र ने सभी का स्वागत किया. आयोजन को सफल बनाने में कोलकाता के आनंद प्रकाश केजरीवाल, इंदर केजरीवाल, निर्मल केजरीवाल, बंटी केजरीवाल, हरिश काजरिया, पवन माधोगडि़या, कौशिक माधोगडि़या, अंकित अग्रवाल, प्रकाश मित्तल आदि सक्रिय थे. भजन कीर्तन का दौर देर रात तक चला. सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें