धनबाद: ईद बाजार पर सल्लू भाई का फैशन इस बार थोड़ा फीका पड़ गया है. हालांकि सल्लू की टोपी ऑन डिमांड है. किंग खान(शाहरुख) का फैशन युवाओं पर छाया हुआ है. दूसरी ओर युवतियों पर सोनाक्षी की पठानी ड्रेस सिर चढ़ कर बोल रहा है.
टीवी सीरियल का फैशन बाजार पर हावी है. बैलून टॉप, नेरो जिंस में चेक शर्ट व चाइनिज कॉलर की खूब डिमांड है. शॉट कुरता भी युवा खूब पसंद कर रहे हैं. दूसरी ओर युवतियां सरस्वती चंद्र सीरियल की सूट को हाथों हाथ ले रही हैं. पंखूड़ी, छनछन, कबूल है आदि सीरियल का फैशन भी खूब चल रहा है.
गोन सूट, इंब्रॉडरी सूट, फुल बॉडी सूट, पटियाला सूट व फुल अफगानी सूट की भी खूब डिमांड है. डेढ़ हजार से लेकर 7000 रुपये तक की सूट बाजार में उपलब्ध है. बाजार में हर तरह की टोपी बिक रही है. सल्लू भाई की टोपी की खूब डिमांड है. बंगलादेशी टोपी, पल्ला टोपी, रेशमी टोपी, जरीदोज टोपी की बाजार में उपलब्ध है. बाजार में पचास लेकर पांच सौ रुपये तक की टोपी बिक रही है.