07 बोक 39 – बैठक करते डीसी व मौजूद सीओ व अन्यसंवाददाता,बोकारोबोकारो जिला में चार लैंड बैंक बनाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शनिवार को जिला में लैंड बैंक बनाने को लेकर अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने प्रथम चरण में वैसे अंचलों में, जहां बड़े प्रोजेक्ट आने की संभावना है. वहां लैंड बैक बनाने के लिए गैरमजरूआ आम व खास,जंगल झाड़ आदि को चिह्नित कर सर्वे करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : जमीन के प्रकृति के संबंध में पूरी विवरण तैयार करें. विशुद्ध रूप से कितनी जमीन खाली है. कितने पर अतिक्रमण या कब्जा है, जमाबंदी सही हुई है कि नहीं आदि.गलत जमाबंदी को निरस्त किया जायेगा : बैठक में डीसी ने कहा : जमाबंदी की जांच की जायेगी. अगर गलत ढंग से जमाबंदी हुई है, तो उसे निरस्त किया जायेगा. वहीं अतिक्रमित जमीन को भी मुक्त कराया जायेगा. 12 फरवरी तक सीओ देंगे कार्य योजना : डीसी ने लैंड बैंक के लिए अंचलाधिकारी को 12 फरवरी तक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रथम चरण में लैंड बैंक को चास, चंदनकियारी, जरीडीह, गोमिया व नावाडीह में धरातल पर उतारा जायेगा.कोट-भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में देरी को दूर करने व इच्छुक उद्यमियों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर लैंड बैंक का गठन किया जा रहा है. इसके दूरगामी परिणाम होंगे. उमाशंकर सिंह, डीसी, बोकारो
BREAKING NEWS
जिला में बनेगा चार लैंड बैंक
07 बोक 39 – बैठक करते डीसी व मौजूद सीओ व अन्यसंवाददाता,बोकारोबोकारो जिला में चार लैंड बैंक बनाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शनिवार को जिला में लैंड बैंक बनाने को लेकर अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने प्रथम चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement