वेलेंटाइन वीक. आज प्रपोज डे – स्लग07 बोक 23- दिल के जज्बात महबूब तक पहुंचाने का खास दिन है प्रपोज डेवरीय संवाददाता, बोकारोयूं तो प्यार को बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं है, लेकिन कभी-कभी अपने साथी को खास एहसास कराने के लिए शब्दों का सहारा लेना ही होता है. उसमें से अगर मौका प्रपोज डे का हो तो निश्चित तौर पर किसी से अपने दिल की बात कहने के लिए इससे बढि़या दूसरा कोई दिन हो ही नहीं सकता है. अपने दिल की बात अपने साथी को बताने के लिए यह जरूरी नहीं के आपको बहुत भारी शब्दों का इस्तेमाल करना आना चाहिए, या फिर शब्दों की दुनिया में सामने वाले को सैर करायी जाये. अगर बात दिल से निकली हो तो दिल तक जरूर पहुंचेगी. आप संक्षिप्त, लेकिन असरदार तरीके से भी अपनी बात कह सकते हैं. जमाना बदला है तो क्या हुआ, प्यार के लफ्ज और उनके मतलब आज भी वही हैं. पहले इश्क के इजहार का सबसे अहम जरिया खत हुआ करता था, लेकिन स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया ने यह राह और भी आसान बना दी है. इसलिए, माध्यम चाहे जो भी हो, दिल की बात कहें जरूर.सब्र रखना भी जरूरीप्रपोज डे पर यह भी ध्यान रखें कि प्यार एटीएम नहीं होता, जिसमें कार्ड डालने के तुरंत बाद पैसे आ जायेंगे. थोड़ा सब्र करना भी सीखें. इसलिए अगर किसी को प्रपोज कर दिया है और जवाब ना आये तो इस दिन को कोसने की बजाय उसके जवाब का इंतजार करें. वैसे तो प्रपोज डे खुद बहुत खास है, लेकिन उन लोगों के लिए इस दिन की अहमियत और बढ़ जाती है, जिन्होंने रोज डे पर अपनी भावनाओं का इजहार नहीं किया.
शब्दों का भी सहारा लेना जरूरी…
वेलेंटाइन वीक. आज प्रपोज डे – स्लग07 बोक 23- दिल के जज्बात महबूब तक पहुंचाने का खास दिन है प्रपोज डेवरीय संवाददाता, बोकारोयूं तो प्यार को बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं है, लेकिन कभी-कभी अपने साथी को खास एहसास कराने के लिए शब्दों का सहारा लेना ही होता है. उसमें से अगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement