वरीय संवाददाता, धनबाद निरसा के सिंहपुर में 12 से 14 जगहों पर फटी पाइप की मरम्मत शुक्रवार की रात 10 बजे तक पूरी कर ली गयी. जहां – जहां पाइप की बेल्डिंग की गयी उसके ठंडा होने पर रात 12 बजे के बाद मैथन से भेलाटांड़ के लिए पानी भेजा जायेगा. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को 10 बजे तक पानी वहां पहुंचाने के बाद फिल्टर होते ही शाम तक अगर कोई बड़ा व्यवधान नहीं आया तो पानी की आंशिक आपूर्ति हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि रविवार को हर हाल में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देश के आलोक आज युद्ध स्तर पर काम शुरू करवाया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पूरी टीम सुबह से ही कैंप किये हुए है, बाहर से भी कुछ लोगों को बुलवाया गया. टीम की मेहनत काम आयी और समय सीमा से पहले ही मरम्मत का काम पूरा हो गया. बताया कि 14 से 15 बड़े – बड़े लिकेज थे. उन्होंने फिर कहा कि अगर कुछ गड़बड़ी नहीं हुई तो शनिवार को भी आंशिक जलापूर्ति करने की स्थिति में रहेंगे. चार घंटे की शेडिंग बरकरार : इधर डीवीसी की चार घंटे की शेडिंग शुक्रवार को भी बरकरार रही. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिटों में उत्पादन आज शुरू हो गया इसलिए अधिक शेडिंग नहीं करनी पड़ी. बताया कि आज 29 सौ मेगावाट बिजली मिली. इधर धैया सब स्टेशन के हाउसिंग फीडर में गड़बड़ी के कारण जहां गुरुवार की रात दो घंटे से अधिक लाइन कटी रही, वहीं आज भी बीच – बीच में आधा घंटा के लिए बिजली आती – जाती रही. शाम के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
BREAKING NEWS
पाइपलाइन मरम्मत का काम पूरा, कल से सामान्य हो जायेगी जलापूर्ति
वरीय संवाददाता, धनबाद निरसा के सिंहपुर में 12 से 14 जगहों पर फटी पाइप की मरम्मत शुक्रवार की रात 10 बजे तक पूरी कर ली गयी. जहां – जहां पाइप की बेल्डिंग की गयी उसके ठंडा होने पर रात 12 बजे के बाद मैथन से भेलाटांड़ के लिए पानी भेजा जायेगा. यह जानकारी पेयजल एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement