फोटो मेल में गोविंदपुर. उपायुक्त के निर्देश पर गोविंदपुर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ प्रेम कुमार तिवारी की देख रेख में टुंडी रोड व बलियापुर रोड के अतिक्रमण पर डोजर चलाया गया. जीटी रोड पर सरकारी अस्पताल से लेकर टुंडी रोड चौक तक तोड़-फोड़ की गयी. हालांकि बलियापुर रोड में पूर्व प्रमुख राधिका प्रसाद साव एवं अन्य लोगों ने विरोध कर अभियान को रोकवा दिया. इसके पूर्व सीओ-थानेदार की चेतावनी के बाद टुंडी रोड के अधिकांश दुकानदारों ने स्वत: ही अपने अतिक्रमण हटा लिये थे. सीओ श्री तिवारी ने कहा कि शनिवार को बलियापुर एवं टुंडी रोड की मापी करायी जायेगी. शेष अतिक्रमण शनिवार को हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास, टेंपो स्टैंड आदि के लिए बातचीत की जायेगी. अभियान में अंचल निरीक्षक उदय शंंकर प्रसाद राजस्व कर्मचारी रमेश सिंह एवं थाना के सअनि अरुण कुमार शर्मा, शर्मानंद सिंह आदि शामिल थे. प्रशासन पुनर्वास की करे व्यवस्था : दुदानी इधर, नागरिक समिति अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा है कि टुंडी रोड एवं गोविंदपुर जीटी रोड व बलियापुर रोड में अतिक्रमण हटाने के पूर्व प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी. छोटे-छोटे फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने के पूर्व उनके रोजी-रोटी के स्थल पर विचार करना चाहिए था. प्रशासन टुंडी रोड, जीटी रोड में टेंपो पड़ाव व बाजार के लिए निश्चित स्थल की व्यवस्था करे. राजद के प्रदेश सचिव मोबिन अंसारी ने फुटपाथ दुकानदारों की पुनर्वास की मांग की है. कहा कि माडा मैदान में हटिया की व्यवस्था होनी चाहिए. जिप सदस्य सुमिता दास व मासस नेता नीलू मुखर्जी ने भी विस्थापितों के पुनर्वास की मांग की है.
BREAKING NEWS
गोविंदपुर में अतिक्रमण-
फोटो मेल में गोविंदपुर. उपायुक्त के निर्देश पर गोविंदपुर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ प्रेम कुमार तिवारी की देख रेख में टुंडी रोड व बलियापुर रोड के अतिक्रमण पर डोजर चलाया गया. जीटी रोड पर सरकारी अस्पताल से लेकर टुंडी रोड चौक तक तोड़-फोड़ की गयी. हालांकि बलियापुर रोड में पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement