धनबाद: सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने गुरुवार को पूर्वाचल कैरियर प्रा लि के मटकुरिया रोड स्थित गोदाम में छापामारी की. बिना कागजात के लाखों का माल पकड़ा गया. शुक्रवार को पूर्वाचल कैरियर प्रा लि के संचालक को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. वाणिज्यकर विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बिना कागजात के पूर्वाचल कैरियर में लाखों का माल आया हुआ है.
सूचना के आधार पर टीम ने गुरुवार को सुबह सात बजे गोदाम में छापामारी की गयी. पांच घंटे तक गोदाम में छापामारी चली. इलेक्ट्रिक गुड्स, ऑटो पाइप, पीवीसी पाइप, जीआइ पाइप सहित 35 आइटम गोदाम से जब्त किये गये. माल का रोड परमिट नहीं था. दिल्ली, कोलकाता से यहां माल मंगाया गया था.
वाणिज्यकर सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट की आड़ में डीलर टैक्स की चोरी कर रहे हैं. बाहर से माल मंगाने पर डीलर को रोड परमिट देना पड़ता है. लेकिन ट्रांसपोर्ट की आड़ में डीलर बिना रोड परमिट के माल मंगा लेते हैं. ट्रांसपोर्ट के पास डीलर के नाम की कोई इंट्री नहीं होती. धनबाद में ट्रांसपोर्ट की आड़ में करोड़ों का टैक्स चोरी का खेल चलता है. मुख्यालय के निर्देश पर यहां ट्रांसपोर्टरों के यहां लगातार छापामारी की जा रही है.