धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को इंटर(विज्ञान) की एक छात्र का पहला दिन हमेशा याद रहेगा. कतरास की एक इंटर की छात्र को उसके पिता सुबह में क्लास के लिए बाइक से कॉलेज छोड़ घर चले गये. करीब डेढ़ बजे दिन में पुत्री ने किसी के मोबाइल से फोन किया कि क्लास खत्म हो गयी है, कॉलेज आ जायें. पिता कॉलेज पहुंचे.
काफी ढूंढ़ने पर भी उन्हें पुत्री नहीं मिली. थक हार कर प्राचार्या डॉ किरण सिंह से मिले और सारी बातें बतायीं. कहा कि पुलिस की मदद लें, क्योंकि उनकी बेटी काफी सीधी है. पहली बार इतनी दूर पढ़ाई के लिए नहीं निकली है. घटना से कॉलेज परिसर में भी अफरातफरी की स्थिति थी. इसी बीच बेटी ने फोन किया कि वह घर पहुंच गयी है.
इसके बाद तो पिता को मानो सारे जहां की खुशी मिल गयी हो. पिता ने बताया कि किसी टेंपो पर वह घर जाने के लिए सवार हुई. इस क्रम में वह भूली चली गयी. पिता ने बताया कि सबसे घबराहट इस बात से हुई कि उनकी पुत्री ने जिसके मोबाइल से फोन किया था, उसने पूछने पर कहा कि वह नहीं जानती की वह कहां गयी. बाद में तो फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया. वह किसी अनहोनी की आशंका से बुरी तरह घबरा गये थे.